कुछ ऐसा हुआ होगा

on गुरुवार, 3 फ़रवरी 2011

जब उसने जाना कि
झाड़ियों  के पीछे
अपनी-अपनी हड्डी चबाते
गोल-गोल घूम
अपनी पूँछ का पीछा करना ही ज़िन्दगी है
मेरी, तुम्हारी नजर में तब............
एक दुःख उसे साल गया |

दुःख  कुछ ऐसा
जिसका  साझा बनाना आसान नहीं होता
क्योंकि एक सिरफिरे को समझने के लिए समझ का न होना जरुरी है |
कुछ ऐसा दुःख
जो जीने को लेकर है
जो जीने से उपजे तजर्बों से है
जो हर उस चीज़ से है
जो उसे उस के सपनों  से अलग रहने  की नसीहत की याद दिलाते हैं |

सपने . . .
जिसे उस  ढंग  से अब शायद ही कोई देखता है
सपने जो मासूम शिशु -से कोमल होते हैं
और ऐसे में
सपनों को सहेजना उतना ही मुश्किल है
जैसे नवजात शिशु को  |

- विद्यापति मिश्र

(राहुल के लिए )

......पुनरपि ( विसंवाद - चतुर्थ कि स्मारिका ) में प्रकाशित .........

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें